Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूTrade License Inspections in Hariharganj Urgent Compliance for Shopkeepers

हरिहरगंज में दुकानदारों की ट्रेड लाइसेंस जांच की गई

पलामू जिले के हरिहरगंज में दुकानदारों के ट्रेड लाइसेंस की जांच की गई। 170 दुकानों की जांच में 70 दुकानदारों के पास लाइसेंस पाया गया, जबकि 20 दुकानदारों का आन स्पाट लाइसेंस बनाया गया। नगर प्रबंधक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 16 Nov 2024 11:17 PM
share Share

हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज शहरी क्षेत्र के दुकानदारों के ट्रेड लाइसेंस की शनिवार को जांच की गई। साथ ही तीन दिन के अंदर शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया। नगर प्रबंधक नजीबुल्लाह अंसारी ने बताया कि 170 दुकानों की जांच की गई है। 70 दुकानदारों के पास ट्रेड लाइसेंस पाया गया। बीस दुकानदारों का आन स्पाट लाइसेंस बनाया गया। नगर प्रबंधक ने बताया कि शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को तीन दिन के अंदर ट्रेड लाइसेंस बनाने का निर्देश जारी किया गया है। शहरी क्षेत्र में करीब 1400 दुकान है जिसमें 663 दुकानदारों ने लाइसेंस बना लिया है। नगर पंचायत के कर्मी बाजार में घूम-घूमकर दुकानदारों को लाइसेंस बनाने के लिए नोटिस दिया है। जांच टीम में नगर पंचायत के कनीय अभियंता संदीप कुमार, कुलदीप कुमार, सुबोध कुमार, विचित्रा कुमारी आदि शामिल थे। उल्लेखनीय है कि हरिहरगंज नगर पंचायत बिहार राज्य से सीमा साझा करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें