किसान के दरवाजे से ट्रैक्टर की चोरी
चैनपुर थाना क्षेत्र के महुगांवा गांव में किसान बाबूलाल चौरसिया के दरवाजे से ट्रैक्टर चोरी हो गया। उन्होंने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुबह 3:30 बजे जब उन्होंने देखा, तो ट्रॉली अपनी जगह पर थी...
मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के महुगांवा गांव निवासी सह किसान बाबूलाल चौरसिया के दरवाजे से बुधवार को तड़के ट्रैक्टर, चोरी कर ली गई है। उन्होंने चैनपुर थाना में प्राथमिकी कराई है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि खोजबीन शुरू कर दी गई है। बाबूलाल चौरसिया ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति अपने दरवाजे के सामने ट्रॉली लगा ट्रैक्टर लगाए हुए थे, करीब 3:30 बजे भोर में उठने पर ट्रॉली अपनी जगह पर पाया गया परंतु ट्रैक्टर गायब था। इसके बाद उसने परिवार के सदस्यों एवं चैनपुर थाना को सूचना दी। अपने स्तर से भी खोजबीन की गई परंतु कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में ट्रैक्टर ले जाते हुए देखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।