Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूTill date of 18 213 Kovid-19 vaccine in Palamu directed to increase speed

पलामू में अभीतक 18,213 को लगा कोविड-19 का टीका, रफ्तार बढ़ाने का निर्देश

पलामू जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लक्ष्य के करीब पहुंचाने के लिए उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 13 March 2021 03:02 AM
share Share

मेदिनीनगर। संवाददाता

पलामू जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लक्ष्य के करीब पहुंचाने के लिए उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक की। समाहरणालय में बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि जिले में अबतक कुल 18, 213 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है। निजी अस्पतालों के माध्यम से कुल 191 लोगों को टीका दिया गया है। सीएस ने बताया कि जिले में 30 स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी अस्पताल शामिल है। उपायुक्त ने टीकाकरण की धीमी रफ्तार को लेकर नाराजगी जतायी और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों से स्थानीय सहियाओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। मनातू, पांकी, पाटन एवं लेस्लीगंज में खासकर वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों की डाटा इंट्री अच्छे ढंग से करने का भी निर्देश उन्होंने दिया ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। उपायुक्त ने कहा कि अधिकाधिक वैक्सीनशन के लिए सभी को एक्टिव मोड में काम करने की आवश्यकता है। 60 उम्र से अधिक आयु के बुजुर्गों का अधिक से अधिक टीकाकरण कराने का उन्होंने निर्देशित दिया। साथ ही आम जनता से अपील खुद आगे आकर कोविड-19 का टीका लेने की अपील की और महामारी के प्रसार को रोकने में अपना बहुमूल्य सहयोग देने का अनुरोध किया। बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, बीपीएम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें