नीलगाय से टकराकर बाइक सवार तीन युवक घायल
विश्रामपुर में मंगलवार को एक सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। ये युवक बाइक पर सवार थे जब अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई। हादसे के बाद उन्हें सरकारी एम्बुलेंस द्वारा विश्रामपुर सीएचसी भेजा गया। घायल...

विश्रामपुर। रेहला थाना के बीमोड से ऊंटारी रोड़ जाने वाली मुख्य सड़क पर कुल्ही गांव में ईट भट्ठा के समीप मंगलवार की देर शाम एक बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर अचानक आए नीलगाय से टकरा घायल हो गए हैं। सड़क हादसे में बाइक पर सवार तीनों गंभीर चोट लगी है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने सरकारी एम्बुलेंस से उन्हें उपचार के लिए विश्रामपुर सीएचसी भेजा है। घायल युवकों की पहचान मोहम्मदगंज थाने के बिहरा व लेमुआ टीकर निवासी अभिषेक सिंह, विवेक कुमार व अमित कुमार के रूप में की गई है। युवक बाइक से मेदिनीनगर से घर लौट रहे थे। उंटारी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।