Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूThree Injured in Collision Between Bullet and Scorpio in Medininagar

स्कॉर्पियों गाड़ी की चपेट में आकर बुलेट सवार तीन लोग घायल

मेदिनीनगर के सुदना रेलवे ओवरब्रिज पर सोमवार की रात बुलेट और स्कॉर्पियों के बीच टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 19 Nov 2024 04:31 PM
share Share

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के सुदना रेलवे ओवरब्रिज पर सोमवार की रात में बुलेट एवं स्कॉर्पियों के बीच हुई टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए हैं। तीनों को गंभीर स्थिति में मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद एक की स्थिति गंभीर देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने रांची के रिम्स रेफर कर दिया है। घायल लोगों ने पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा गांव निवासी संदीप कुमार राम, पतरिया गांव निवासी गोविंद कुमार सिंह एवं मेदिनीनगर शहर थाना के बैरिया चौक निवासी अंकित कुमार रूप में हुई है। अंकित कुमार को रिम्स रेफर किया गया है। मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि अब तक किसी ने आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस दोनों गाड़ियों को जब्त करते हुए शहर थाना परिसर ले आई है।

घायल गोविंद सिंह के चाचा गुड्डू सिंह ने बताया कि तीनों सोमवार की रात में बाजार क्षेत्र से बैरिया चौक की ओर जा रहे थे। रेलवे ओवर ब्रिज पर विपरीत दिशा से अनियंत्रित होकर आ रही स्कार्पियो गाड़ी अपनी चपेट में ले ली। इससे तीनों जख्मी हो गए हैं। शहर थाना की पुलिस परिजनों को सूचना देते हुए तीनों घायलों को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि अति-गंभीर रूप से घायल अंकित के पिता बिहार में पुलिस विभाग में कार्यरत है। गोविंद और संदीप की स्थिति इलाज के बाद ठीक है। दोनों का इलाज एमआरएमसीएच में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें