ओवरहाइट ट्रक की चपेट में आकर बिजली के तीन खंभे क्षतिग्रस्त
पलामू जिले के हुसैनाबाद स्थित जपला-नबीनगर रोड के मेंहदी नगर गांव में शनिवार की देर रात ओवरहाइट ट्रक के धक्के से बिजली के तीन खंभें क्षतिग्रस्त हो गए...
हुसैनाबाद । प्रतिनिधि
पलामू जिले के हुसैनाबाद स्थित जपला-नबीनगर रोड के मेंहदी नगर गांव में शनिवार की देर रात ओवरहाइट ट्रक के धक्के से बिजली के तीन खंभें क्षतिग्रस्त हो गए जिससे संबंधित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रविवार को भी बाधित रहा। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की रात में धान लदा ट्रक नबीनगर की ओर जा रहा था। ट्रक पर लदे धान के बोरे की अधिक ऊंचाई होने से बिजली तार चपेट में आ गया। बोरों फंसे तार खीचे जाने से बिजली के तीन पोल क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली तार एक घर पर गिर गया। रविवार को बिजली विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त पोल को ठीक कर बिजली आपूर्ति सुचारू करने का काम शुरू की है। विभागीय के कनीय अभियंता प्रदीप सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ थाने में प्राथमिकी करायी गयी है। जेएमएम नेता बबलू कुमार सिंह ने प्रशासन से ओवरलोडिंग के साथ ओवरहाइट व ओवर स्पीड वाहन पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।