Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूThree electric poles damaged due to overheat truck

ओवरहाइट ट्रक की चपेट में आकर बिजली के तीन खंभे क्षतिग्रस्त

पलामू जिले के हुसैनाबाद स्थित जपला-नबीनगर रोड के मेंहदी नगर गांव में शनिवार की देर रात ओवरहाइट ट्रक के धक्के से बिजली के तीन खंभें क्षतिग्रस्त हो गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 22 Feb 2021 03:30 AM
share Share

हुसैनाबाद । प्रतिनिधि

पलामू जिले के हुसैनाबाद स्थित जपला-नबीनगर रोड के मेंहदी नगर गांव में शनिवार की देर रात ओवरहाइट ट्रक के धक्के से बिजली के तीन खंभें क्षतिग्रस्त हो गए जिससे संबंधित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रविवार को भी बाधित रहा। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की रात में धान लदा ट्रक नबीनगर की ओर जा रहा था। ट्रक पर लदे धान के बोरे की अधिक ऊंचाई होने से बिजली तार चपेट में आ गया। बोरों फंसे तार खीचे जाने से बिजली के तीन पोल क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली तार एक घर पर गिर गया। रविवार को बिजली विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त पोल को ठीक कर बिजली आपूर्ति सुचारू करने का काम शुरू की है। विभागीय के कनीय अभियंता प्रदीप सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ थाने में प्राथमिकी करायी गयी है। जेएमएम नेता बबलू कुमार सिंह ने प्रशासन से ओवरलोडिंग के साथ ओवरहाइट व ओवर स्पीड वाहन पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें