पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर शुरू
छतरपुर के पलामू जिले में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। बीडीओ आशीष कुमार साहू ने बताया कि इसका उद्देश्य पंचायत योजनाओं का सही कार्यान्वयन और सहभागिता...
छतरपुर। पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड सभागार में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर गई। बीडीओ आशीष कुमार साहू ने ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य पंचायत में योजनाओं को समुचित रूप से उतारना और योजनाओं के कार्यान्वन में सभी की सहभागिता तय करना है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने लोगों को जानकारी दी कि किस तरह से जो दल गठित की गई है उनसे कार्यों को कैसे निष्पादन करना है। कैसे योजनाओं का चयन किया जा सकता है। छतरपुर में मास्टर ट्रेनर मोतीलाल शर्मा व पूनम सिंह, मुखिया अरुण कुमार पांडेय, ट्रेनर नरेश पासवान, अमरेश ठाकुर बीपीआरओ सतीश कुमार दुबे, रवि शंकर यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।