एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन गिरफ्तार भेजा गया जेल
मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में पोस्ता की खेती करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार बुधवार को जेल भेज दिया गया है।

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में पोस्ता की खेती करने के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत गत दो फरवरी को मनातू थाना में पंजीकृत कांड संख्या 14/2025 के तहत एनडीपीएस और वन अधिनियम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सह मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव निवासी 35 वर्षीय संतु सिंह, 35 वर्षीय संजय सिंह एवं 35 वर्षीय सोमर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में पोस्ता की खेती करने के आरोप में 12 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था।
कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष के गिरफ्तारी किया लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 2 फरवरी 2025 को केदल जंगल में छापेमारी अभियान करते हुए लगभग तीन एकड़ में फैले पोस्ते की खेती नष्ट की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।