Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूThe operation of the only express train on the CIC railway line does not benefit the ordinary passengers

सीआईसी रेलखंड पर एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन सामान्य यात्रियों को लाभ नहीं

लॉकडाउन में बंद पड़ी पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय रेल मंडल अर्न्तगत सीआईसी रेलखंड पर पैंसेंजर ट्रेनों के परिचालन नहीं होने से सामान्य यात्रियों को काई लाभ नहीं मिल सका...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 22 Oct 2020 03:00 AM
share Share

लॉकडाउन में बंद पड़ी पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय रेल मंडल अर्न्तगत सीआईसी रेलखंड पर पैंसेंजर ट्रेनों के परिचालन नहीं होने से सामान्य यात्रियों को काई लाभ नहीं मिल सका है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविन्द्र कुामर सिंह ने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे ने 21 अक्टूबर से पूजा स्पेशल के नाम पर पुरानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 08311 /08312 संबलपुर वाराणासी का परिचालन बुधवार से करने की घोषणा की है। इस ट्रेन का प्रतिदिन परिचालन भी नहीं है। जबकि अपने जिला मेदिनीनगर व समीपवर्ती बिहार के डेहरी ओन सोन तक सभी पैसेंजर ट्रेनों के नहीं चलाने से गरीब मध्यम वर्ग के लोगों को मामूली व्यवसाय बाधित रहने से उनके समक्ष भूखमरी की नौबत खड़ी है। उन्होंने कहा कि सूबे के सीएम हेमंत सोरेन को राज्य में अन्य सभी ट्रेनों का परिचालन शुरु कराने के प्रति गंभीरता से लेना चाहिये। वर्तमान में दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ व्रत भी सामने है। जिसमें सामान्य लोगों के आवाजाही में काफी परेशानी भी हो रही है। ज्ञात हो कि देश में कोरोना संक्रमण फैलने के मद्देनजर विगत 25 मार्च से ही लॉकडाउन अवधि में रेलवे ने इस रेलखंड की सभी यात्री ट्रेन की सेवाएं पूर्णत: बंद कर दी थी। एकमात्र परिचालित उक्त ट्रेन यात्रियों के टिकट आरक्षण के लिये जपला, हैदरनगर, मोहम्मदगंज व नबीनगर में पीआरएस से बुकिंग भी शुरु कर दी गई है। टिकट प्राप्त यात्रियों को सरकार के जारी कोविड - 19 के दिशा निर्देशों का पालन कर यात्रा करने की हिदायत भी दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें