Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूThe commissioner and DIG inspected the Inter-State Check Post at Hariharganj and Hussainabad

कमिश्नर और डीआईजी ने किया हरिहरगंज और हुसैनाबाद में अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण

पलामू जिले के हरिहरगंज में एनएच-139 स्थित संडा बॉर्डर के पास बने तथा हुसैनाबाद में दंगवार में बने अंतरराजीय चेकपोस्ट का गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 20 May 2021 11:10 PM
share Share

हरिहरगंज/हुसैनाबाद। हिटी

पलामू जिले के हरिहरगंज में एनएच-139 स्थित संडा बॉर्डर के पास बने तथा हुसैनाबाद में दंगवार में बने अंतरराजीय चेकपोस्ट का गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी और डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने औचक निरीक्षण किया। छतरपुर के एसडीएम नरेंद्र कुमार गुप्ता, एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह, हुसैनाबाद के एसडीओ कमलेश्वर प्रसाद, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश आदि भी मौके पर मौजूद थे। यह अंतराज्यीय चेकपोस्ट पलामू और बिहार के औरंगाबाद के बीच है। चेकपोस्ट पर मौजूद दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सख्ती से जांच करने का निर्देश देते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी वाहन बिना ई-पास के झारखंड में प्रवेश नहीं करे। आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने बताया कि हरिहरगंज चेकपोस्ट पर सख्ती से जांच की जा रही है। बिहार से आने वाले लोगों का चेकपोस्ट पर कोरोना जांच भी किया जा रहा है। गुरुवार को दिन के एक बजे तक 50 से अधिक लोगो का एंटीजन टेस्ट लिया गया जिसमे सभी निगेटिव पाये गये थे। उन्होंने कहा कि पलामू में कोरोना संक्रमण का दर घट रहा है, लेकिन अभी भी सतर्क रहने की जरुरत है। आयुक्त ने कहा कि प्रशासन लगातार मास्क चेकिंग अभियान भी चला रही है।गांव में भी कोरोना को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा। निरीक्षण के बाद आयुक्त एवं डीआईजी ने कोविड से निपटने को लेकर थाना परिसर में पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कतई ढिलाई नहीं बरतने आदि का निर्देश दिया। डीआईजी ने कोविड को लेकर सरकार के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने पर बल दिया। बैठक में हरिहरगंज के बीडीओ निखिल कच्छप, सीओ वासुदेव राय, एसआई सुमित कुमार, वरुण कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें