सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ खड़ी राजद एकलौती पार्टी : तेजस्वी
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी नरेश सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि झारखंड का विकास सामाजिक न्याय के...
मेदिनीनगर/विश्रामपुर, हिटी। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी नरेश सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि झारखंड का विकास व तरक्की सामाजिक न्याय के साथ करना है तो भाजपा को हराना होगा। समाज में नफरत फैलाने वालों को नकारना होगा। राजद एकलौती ऐसी पार्टी है जो सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ खड़ी है। राजद डरने वाली नहीं बल्की लड़ने वाली पार्टी है, तेजस्वी यादव ने सभी जाती धर्म के लोगों को एकजुट हो कर राजद प्रत्यासी नरेश प्रसाद सिंह को जिताने की अपील करते हुए कहा कि रामचंद्र चंद्रवंशी को भी पहली बार विधायक राजद ने ही बनाया था। इस बार भी 13 नवंबर को इबीएम का बटन दबाकर राजद को जिताकर झारखंड में फिर से इंडी गठबंधन की सरकार बनाना है। बिश्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार, गरीबों के कल्याण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं संचालित कर रही है। मईया योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपया जा रहा है। युवाओं को नौकरी, रोजगार दिया जा रहा है। चुनावी सभा में राजद प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह, अधिवक्ता पप्पू सिंह, सिराजुद्दीन अंसारी, सतेंद्र यादव, रमेश चोबे आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।