हुसैनाबाद में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में दहेज हत्या की प्राथमिकी
पलामू जिले के हुसैनाबाद में 19 वर्षीया गर्भवती छोटी कुमारी की संदेहास्पद मौत को दहेज हत्या का मामला माना जा रहा है। मृतका के पिता की शिकायत पर उसकी सास और ननदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। छोटी...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद शहर के देवरी रोड निवासी सुभाष शर्मा की 19 वर्षीया गर्भवती पत्नी छोटी कुमारी की संदेहास्पद मौत का मामला अब दहेज हत्या में तब्दील गया है। मृतका के पिता सह पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी देवेन्द्र शर्मा के आवेदन के आधार पर छोटी कुमारी की सास राजो देवी, बड़ी ननद रिंकी देवी व छोटी ननद पिंकी कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। देवेंद्र शर्मा ने आवेदन में उल्लेख किया है कि सुभाष शर्मा के साथ जुलाई-2023 में उनकी बेटी ने प्रेम-विवाह किया था। परिजनों ने शादी के बाद सुभाष शर्मा को घर से निकाल दिया था। वह किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था। गत शुक्रवार को वह पत्नी के साथ अपने पिता के देवरी रोड स्थित घर में रहने आए थे। शनिवार की शाम करीब सात बजे जब घर में अकेली थी तब सुभाष शर्मा की मां और बहनों ने छोटी कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी। रविवार के इसकी जानकारी उन्हे(देवेन्द्र शर्मा) को दी गई। आवेदन के अनुसार सुभाष शर्मा ने छोटी कुमारी को घर से भगाकर शादी किया था। दोनों गुजरात में कुछ दिन रहे परंतु बाद में दोनों हुसैनाबाद लौटकर दातानगर में किराए के मकान में रहते थे। आरोपीगण छोटी कुमारी पर दहेज में तीन लाख रुपये नकद और बाइक लाने का दबाव बनाए हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।