Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूSuspicious Death of Pregnant Woman in Hussainabad Turns into Dowry Murder Case

हुसैनाबाद में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में दहेज हत्या की प्राथमिकी

पलामू जिले के हुसैनाबाद में 19 वर्षीया गर्भवती छोटी कुमारी की संदेहास्पद मौत को दहेज हत्या का मामला माना जा रहा है। मृतका के पिता की शिकायत पर उसकी सास और ननदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। छोटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 18 Nov 2024 06:17 PM
share Share

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद शहर के देवरी रोड निवासी सुभाष शर्मा की 19 वर्षीया गर्भवती पत्नी छोटी कुमारी की संदेहास्पद मौत का मामला अब दहेज हत्या में तब्दील गया है। मृतका के पिता सह पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी देवेन्द्र शर्मा के आवेदन के आधार पर छोटी कुमारी की सास राजो देवी, बड़ी ननद रिंकी देवी व छोटी ननद पिंकी कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। देवेंद्र शर्मा ने आवेदन में उल्लेख किया है कि सुभाष शर्मा के साथ जुलाई-2023 में उनकी बेटी ने प्रेम-विवाह किया था। परिजनों ने शादी के बाद सुभाष शर्मा को घर से निकाल दिया था। वह किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था। गत शुक्रवार को वह पत्नी के साथ अपने पिता के देवरी रोड स्थित घर में रहने आए थे। शनिवार की शाम करीब सात बजे जब घर में अकेली थी तब सुभाष शर्मा की मां और बहनों ने छोटी कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी। रविवार के इसकी जानकारी उन्हे(देवेन्द्र शर्मा) को दी गई। आवेदन के अनुसार सुभाष शर्मा ने छोटी कुमारी को घर से भगाकर शादी किया था। दोनों गुजरात में कुछ दिन रहे परंतु बाद में दोनों हुसैनाबाद लौटकर दातानगर में किराए के मकान में रहते थे। आरोपीगण छोटी कुमारी पर दहेज में तीन लाख रुपये नकद और बाइक लाने का दबाव बनाए हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें