Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूSupport Center started for students in GLA College

जीएलए कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए शुरू हुआ सहायता केन्द्र

एनपीयू के प्रीमियर संस्थान जीएलए कॉलेज ने बीए और बीएससी सेमेस्टर-1 (सत्र 2020-23) में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए कॉलेज कैंपस स्थित रजिस्ट्रेशन कार्यालय के समीप सहायता केन्द्र प्रारंभ किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 28 Oct 2020 03:03 AM
share Share

एनपीयू के प्रीमियर संस्थान जीएलए कॉलेज ने बीए और बीएससी सेमेस्टर-1 (सत्र 2020-23) में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए कॉलेज कैंपस स्थित रजिस्ट्रेशन कार्यालय के समीप सहायता केन्द्र प्रारंभ किया है। इस वर्ष छात्र-छात्राओं का नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से लेना है,परंतु बहुत सारे छात्र-छात्राएं चांसलर पोर्टल में अपना दाखिला अभी तक नहीं करा पाये हैं। इसका मुख्य वजह बताया जा रहा है कि विद्यार्थी चांसलर पोर्टल पर दाखिला कैसे लिया जाएगा आदि ऑन लाईन प्रक्रिया कैसे पूरा कर दाखिला लिया जाए इसमें परेशानी हो रही है। छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए ही जीएलए कॉलेज प्रशासन ने कैंपस में चांसलर पोर्टल पर दाखिला कराने कराने के लिए सहायता केन्द्र खोला है,जो मंगलवार क्रियाशील हो चुका है। इस संबंध में प्राचार्य डॉ आईजे खलखो ने कहा कि सहायता केन्द्र पर कॉलेज के तकनीकी रूप से दक्ष कर्मियों को लगाया है। साथ ही सहायता केन्द्र का नंबर भी जारी किया है। चांसलर पोर्टल पर नामांकन लेने में हो रही समस्या का समाधान विद्यार्थी मोबाइल नंबर 7004801671 और 8678859311 पर संपर्क कर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते और अपना नामांकन चांलसर पोर्टल पर ले सकते हैं।पीजी का रजिस्ट्रेशन वितरण शुरू - जीएलए कॉलेज के प्राचार्य डॉ आईजे खलखो ने बताया कि पीजी सत्र 2019-21 के वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने बीए, बीएससी एनपीयू से नहीं किया है,केवल वैसे ही छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन प्रपत्र एनपीयू द्वारा निर्गत किया गया है। ऐसे छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन प्रपत्र रजिस्ट्रेशन विभाग से प्राप्त कर सकते हैं। शेष छात्र-छात्राएं जो बीए, बीएससी एनपीयू से पास किये हैं उनका पीजी का रजिस्ट्रेशन प्रपत्र की सूची उनके संबंधित विभाग में नोटिस बोर्ड पर लगा दिया है,विद्यार्थी अपने-अपने विभाग से रजिस्ट्रेशन देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें