Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूSuccessful high school candidates are traveling to NPU to get a degree

डिग्री लेने के लिए एनपीयू का चक्कर काट रही है हाई स्कूल की सफल अभ्यर्थी

एनपीयू के लेटलतीफे के कारण हाई स्कूल में चयनित अभ्यर्थी रंका थाना के बांदू निवासी हेमंती किरण कांसी डिग्री लेने के लिए कई दिनों से गोद में नौ माह...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 18 March 2021 03:02 AM
share Share

मेदिनीनगर। प्रतिनिधि

एनपीयू के लेटलतीफे के कारण हाई स्कूल में चयनित अभ्यर्थी रंका थाना के बांदू निवासी हेमंती किरण कांसी डिग्री लेने के लिए कई दिनों से गोद में नौ माह बच्चा लेकर चक्कर काट रही है,परंतु इसके दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है। हेमंती किरण कांसी का चयन हाई स्कूल में शिक्षिका के पद नौकरी हो गई। 18 मार्च को रांची में मूल प्रमाण पत्रों का जांच होना है। इसे स्नातक की डिग्री की जरूरत है। वह तीन मार्च को तत्काल में डिग्री के लिए रसीद कटावा था। परंतु आज तक डिग्री नहीं मिलने से काफी मायूस है। उसे डर है कि यदि एनपीयू समय पर डिग्री नहीं देगी तो उसका नौकरी चला जाएगा। बुधवार को भी वह अपना डिग्री लेने के लिए पहुंची तो उसे बताया गया कि अभी डिग्री नहीं बना है। वह इधर-उधर भटक रही है कि कोई उसकी मदद कर दे और उसे डिग्री मिल सके। हेमंती ने कहा कि वह प्रतिदिन एनपीयू आ रही है,परंतु उसे डिग्री नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके पांडेय ने बताया कि डिग्री छप गया है,परंतु डिग्री पर प्रतिकुलपति का हस्ताक्षर चाहिए,जो फिलवक्त मुख्यालय में नहीं हैं। प्रतिकुलपति छुट्टी पर चले गए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि बुधवार की शाम तक प्रतिकुलपति मुख्यालय लौटने वाले हैं। उसे हरहाल में देर शाम तक डिग्री उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके स्तर से कोई विलंब नहीं हुआ है,प्रतिकुलपति के छुट्टी पर चले जाने के कारण थोड़ी परेशानी हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें