छात्रों ने प्रायोगिक परीक्षा रद्द किये जाने के विरोध में दिया धरना
कुमारेश इंटरनेशनल बीएड कॉलेज के वैसे छात्र जिन्हें प्रायोगिक परीक्षा में बेहतर मिले हैं,वे लोग प्रायोगिक परीक्षा रद्द किये जाने के विरोध में वीसी...
मेदिनीनगर। प्रतिनिधि
कुमारेश इंटरनेशनल बीएड कॉलेज के वैसे छात्र जिन्हें प्रायोगिक परीक्षा में बेहतर मिले हैं,वे लोग प्रायोगिक परीक्षा रद्द किये जाने के विरोध में वीसी प्रो. डॉ रामलखन सिंह के कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरना के माध्यम से करीब दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रायोगिक परीक्षा रद्द किये जाने का विरोध जताया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्हें प्रायोगिक परीक्षा में मिले अंक से पूरी तरह से संतुष्ट है,वे लोग पुन: प्रायोगिक परीक्षा नहीं देना चाहते हैं। परंतु एनपीयू प्रशासन ने प्रायोगिक परीक्षा को रद्द कर दिया है। धरना पर बैठे छात्र-छात्राओं ने कहा कि जिन छात्रों को कॉलेज प्रशासन द्वारा कम अंक दिया गया है तो इसका खामियाजा सभी छात्र-छात्राएं क्यों भुगतेंगे। जबकि कई छात्र एनपीयू के वेबसाइट पर जारी मार्क्ससीट के आधार पर पीजी अथवा दूसरे कोर्स में दाखिला भी ले चुके हैं। एनपीयू के निर्णय से वैसे छात्रों को नुकसान होगा। छात्रों का कहना कि जिन छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने कम अंक प्रदान किया है तो एनपीयू प्रशासन कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करे,ना कि वैसे छात्र जिन्हें प्रायोगिक परीक्षा में बेहतर अंक मिले हैं,सभी का परीक्षा रद्द करना छात्रहित में कतई नहीं है। एनपीयू के प्रतिकुलपति प्रो. डॉ दीपनारायण यादव ने धरना पर बैठे छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया,परंतु छात्र मानने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने धरना पर बैठे छात्रों को स्पष्ट कहा कि आपसभी द्वारा दिये गए आवेदन को कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। कमेटी जो निर्णय लेगी,उसी के मुताबिक ही कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।