Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूStudents led by AAPSU in NPU caused ruckus

एनपीयू में आपसू के नेतृत्व में छात्रों ने काटा बवाल

एनपीयू में कथित कुव्यवस्था को लेकर ऑल पलामू स्टूडेंट यूनियन के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने गुरुवार को बवाल काटा। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने सेमेस्टर-3...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 5 Nov 2020 11:20 PM
share Share

एनपीयू में कथित कुव्यवस्था को लेकर ऑल पलामू स्टूडेंट यूनियन के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने गुरुवार को बवाल काटा। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने सेमेस्टर-3 में नामांकन को लेकर एनपीयू परिसर पहुंचकर विवि प्रशासन से जानना चाहा कि सेमेस्टर-2 में दिये गए मार्क्स में एक ओर प्रमोट लिखा हुआ है जबकि दूसरी ओर उसी मार्क्स सीट में एलिजिबल सेमेस्टर-3 नो लिखा हुआ है, इसका क्या अर्थ है? कुछ कॉलेजों में इस तरह के अंक पत्र वाले विद्यार्थियों का दाखिला सेमेस्टर-3 में ले लिया गया है, जबकि कुछ कॉलेज प्रशासन ऐसे अंक पत्र वाले विद्यार्थियों का सेमेस्टर-3 में दाखिला नहीं ले रहे हैं। जवाब नहीं मिलने पर छात्र आक्रोशित होकर एनपीयू प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे। विद्यार्थियों की नारेबाजी सुनकर वीसी प्रो. डॉ रामलखन सिंह अपने चेंबर से निकलकर कैंपस में आये और छात्रों का समझाने का प्रयास किया। छात्रों ने कहा कि प्रमोट हैं तो सेमेस्टर-3 में नामांकन होना चाहिए, जिस विषय में क्रॉस है या फेल है उसे क्लीयर किया जाएगा, परंतु नामांकन नहीं लिया जाना छात्रों के साथ नाइंसाफी है। छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। कुछ देर बाद वीसी के चेंबर में जाने के बाद उग्र छात्र वीसी के चेंबर में प्रवेश कर नारेबाजी करने लगे। वीसी चेंबर में जाने से छात्रों को प्रतिकुलपति और मौजूद पुलिस के जवान रोकने का प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिली। बाद में आपसू के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि कोरोना का बहना बनाकर एनपीयू प्रशासन बचना चाहती है। बवाल काटने वालों में जिलाध्यक्ष राजीव रंजन, उपाध्यक्ष कुणाल किशोर आदि शामिल थे। बाद में प्रतिकुलपति प्रो. दीपनारायण यादव कहा कि तय गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण परेशानी हो रही है जिसे ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें