मोबाइल फ्लैश लाईट के सहारे छात्रों ने दी परीक्षा
मेदिनीनगर के जीएलए कॉलेज में मनोविज्ञान स्नातक की परीक्षा के दौरान छात्रों को बिजली की कमी का सामना करना पड़ा। विद्यार्थियों ने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट का उपयोग किया। वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन के...

मेदिनीनगर। एनपीयू के प्रीमियर संस्थान जीएलए कॉलेज में मोबाइल फोन के फ्लैश लाईट के सहारे विद्यार्थियों ने मनोविज्ञान स्नातक सत्र 2021-24 सेमेस्टर छह की आंतरिक परीक्षा दी। वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने इस मुद्दे पर क्षोभ जताते हुए प्राचार्य के समक्ष उठाया। विपिन यादव के अनुसार प्राचार्य ने कहा कि छात्र संगठन ही बिजली आपूर्ति की व्यवस्था ठीक करवा दे। इससे भड़कते हुए विपिन यादव ने कहा कि कॉलेज प्रशासन पर गैर-जवाबदेह रवैया अपनाने का आरोप मढ़ा। उन्होंने कहा कि परीक्षा में विद्यार्थियों को आवश्यक सुविधा नहीं दी जा रही है। छात्र नेता ने कहा कि वह इस मुद्दे को कुलपति के समक्ष भी रखेंगे ताकि निदान निकल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।