सीजीएल परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग
आजसू छात्र नेता अभिषेक राज ने जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा परिणाम को रद्द करने और सीबीआई जांच कराने की मांग की। हजारीबाग में छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद आक्रोश बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। आजसू छात्र नेता अभिषेक राज ने राज्य सरकार से जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा परिणाम को रद्द कर सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग में मंगलवार को जिस तरह से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ इससे छात्र आक्रोशित है। वर्तमान सरकार छात्रों को लेकर संवेदनशील नहीं है। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जेएसएससी सीजीएल रद्द करना पड़ेगा नहीं तो झारखंड जलेगा और इसकी जिम्मेदार सरकार होगी। प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परिणाम में भारी अनियमितताएं हुई हैं। 21 तारीख को हुई परीक्षा में केवल 82 उम्मीदवार पास हुए। जबकि 22 तारीख की परीक्षा में 2,178 उम्मीदवार सफल हुए है।उन्होंने ने इसे भ्रष्टाचार बताते हुए परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।