Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsStrike at Agricultural Science Center in Chiyanki Halts Work Due to Demands of Contract and Daily Wage Workers

तालाबंदी से ठप रहा कृषि विज्ञान केंद्र का काम

मेदिनीनगर के कृषि विज्ञान केंद्र चियांकी में संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की हड़ताल के कारण काम ठप रहा। ये कर्मचारी पिछले 18 फरवरी से अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 1 March 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
तालाबंदी से  ठप रहा कृषि विज्ञान केंद्र  का काम

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चियांकी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को दिन भर काम ठप रहा। लंबित मांगों के समर्थन में संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की तालाबंदी के कारण रिपोर्ट भी नहीं भेजी जा सकी। कृषि विज्ञान केंद्र चियांकी में कार्यरत संविदा कर्मचारी और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 18 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसके बाद भी विभाग की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से हड़ताली कर्मियों ने शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र में तालाबंदी कर दी। संविदा कर्मी रंजन कुमार पांडे ने बताया कि केंद्र में कई कर्मी 20 साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं। लेकिन उन्हें नियमितीकरण नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही कर्मियों को सालो भर काम भी नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र चियांकी में तीन संविदा कर्मी और पांच दैनिक वेतन भोगी कर्मी कार्यरत हैं। जब तक उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है। तबतक तालाबंदी जारी रहेगा। इस संबंध में कृषि वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से कार्यालय सहित कृषि फार्म में भी कुछ काम नहीं हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें