मतगणना को लेकर सभी चौक चौराहे पर पुलिस की रही सख्त व्यवस्था
मेदिनीनगर में झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए चौक चौराहों पर पुलिस की सख्त व्यवस्था की गई है। सभी स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर है ताकि किसी भी प्रकार का विवाद न हो सके। जीएलए कॉलेज स्थित मतगणना...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर शहर के सभी चौक चौराहे पर पुलिस की सख्त व्यवस्था की गई है।सभी चौक चौराहे पर आम लोग पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है ताकि किसी तरह के पार्टी पॉलिटिक्स को लेकर कोई विवाद उत्पन्न न कर सके।सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि मतगणना परिणाम को लेकर किसी पार्टी दल के लोग विवाद उत्पन्न न कर सके इस कारण शहर के भीड़-भाड़ वाले सभी चौक चौराहे पर चार एक एवं कम भीड़ वाले जगह पर एक दो की स्पेशल व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पुलिस पदाधिकारी घुम घुम कर शहर के सभी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ट्रैफिक इंचार्ज समाल अहमद ने बताया कि आम दिनों की भांति आज शहर में कम भीड़ भाड़ है। अधिकांश लोग सुबह से ही जीएलए कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर सुबह चार बजे से मतगणना समाप्ति तक जीएलए कॉलेज गेट रोड तक बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित है इसे डायवर्ट करते हुए पाँकी की ओर से डालटनगंज की ओर जाने वाली बड़ी मालवाहक वाहन तथा बस रजवाडीह चौक से चियांकी जाने वाले वाईपास रोड से एन०एच० 75 होते रेंडमा चौक होते हुए आ रहे हैं जबकि डालटनगंज से पांकी की ओर जाने वाली मालवाहक वाहन तथा बस रेड़मा चौक से चियांकी पुलिस चेक पोस्ट से रजवाडीह वाईपास होते हुए पांकी जा रहे हैं। जीएलए कॉलेज गेट जाने वाले रास्ते पर ब्रेकिंग लगा हुआ है ताकि अंदर आम लोगों की प्रवेश न हो सके हर किसी आने जाने वाले के आईडी कार्ड जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है।जीएलए कालेज गेट स्थित मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ लगी हुई है हर कोई अपने-अपने प्रत्याशी के बारे में जानने में लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।