Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsStrict Ban on Illegal Sand Mining and Transportation in Hussainabad

बालू उत्खनन व प्रेषण पर रोक के निर्देश

हुसैनाबाद में खनन टास्क फोर्स की बैठक में एसडीओ गौरांग महतो ने अवैध बालू उत्खनन और प्रेषण पर सख्त रोक लगाने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को बालू घाटों पर ट्रेंच कटिंग और बैरिकेटिंग सुनिश्चित करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 20 Feb 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
बालू उत्खनन व प्रेषण पर रोक के निर्देश

शहर:30 सेकेंड। बालू उत्खनन व प्रेषण पर रोक के निर्देश हुसैनाबाद। बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में प्रभारी एसडीओ सह भूमि उप समाहर्ता गौरांग महतो की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस दौरान एसडीओ ने उपायुक्त के निर्देश पर अवैध बालू उत्खनन व प्रेषण पर सख्त रोक लगाने निर्देश दिये। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सभी बालू घाटों के रास्ते पर ट्रेंच कटिंग व बैरिकेटिंग सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने उपस्थित सभी सीओ व थाना प्रभारियों को सभी बालू घाट, अवैध रुप से संचालित क्रशर, मोरम सहित किसी भी तरह के अवैध उत्खनन पर सख्ती से रोक लगाने की हिदायत दी। कहा कि इसका उल्लंघन पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सीओ पंकज कुमार, रणबीर कुमार व संतोष कुमार के अलावा थाना प्रभारी अफजल अंसारी, मुकेश कुमार सिंह, बबलू कुमार, सोनू कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें