Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूStatic Surveillance Team Seizes 2 32 Lakhs in Hussainabad Ahead of Jharkhand Elections

हुसैनाबाद में स्टैटिक सर्वेलंस टीम ने जब्त किया 2.32 लाख रुपये

हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को स्टैटिक सर्वेलंस टीम ने एक गाड़ी से 2.32 लाख रुपये जब्त किए। गाड़ी में सवार लोग पैसे का स्रोत नहीं बता सके। यह आशंका जताई गई है कि यह राशि वोटरों में बांटी जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 12 Nov 2024 11:43 PM
share Share

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को स्टैटिक सर्वेलंस टीम(एसएसटी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी से 2.32 लाख रुपये जब्त किया है। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में वाहन को रोककर तलाशी लेने पर संबंधित राशि जब्त हुई है। गाड़ी में सवार लोग रुपये के बारे में कुछ नहीं बता सके, इसके बाद रुपये और गाड़ी को जब्त कर जांच तेज कर दी गई है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि बोलेरो गाड़ी से नगद रुपये जब्त जब्त किया गया है। आशंका है कि यह पैसा वोटरों के बीच बांटा जा सकता था। वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर मामले की गहन जांच की जा रही है। बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ के बाद, कई अन्य जानकारी निकाल कर सामने आएगी। झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 को पारदर्शी और निष्पक्ष रखने के उद्देश्य से लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रुपयों की बरामदगी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें