संत मरियम स्कूल का अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल घोषित
मेदिनीनगर में संत मरियम विद्यालय कजरी और संत मरियम किड्स स्कूल चैनपुर ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया। निदेशक अविनाश देव ने विद्यार्थियों की सफलता की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया।...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। संत मरियम विद्यालय कजरी,नावाहाता ब्रांच एवं संत मरियम किड्स स्कूल चैनपुर में बीते दिनों अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने कहा कि संत मरियम के बच्चे विभिन्न परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम के साथ- साथ कई अन्य तकनीकी कौशल मे भी निपुणता हासिल कर सफलता के राहों पर लगातार गतिमान है। उन्होंने अर्द्धवार्षिक परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। साथ ही उनके अभिभावकों से भी मुलाकात किया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के बच्चे सिर्फ विद्यालयी परीक्षाओं में ही सर्वोच्च अंक प्राप्त नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल का परचम भी लहरा रहे हैं। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमार आदर्श, संत मरियम किड्स स्कूल के निदेशक आनंद कुमार, उपप्राचार्य एसवी शाहा, समन्वयक अमरेंद्र कुमार, अचला सिंह, रंजना उपाध्याय, निकिता गुप्ता समेत सभी शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।