भाषण और निबंध प्रतियोगिता हुई
हुसैनाबाद के जपला स्थित एके सिंह कॉलेज में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और विचारों पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य सूर्यमणि सिंह की...
हुसैनाबाद। जपला के एके सिंह कॉलेज में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और विचार विषय पर महाविद्यालय में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य सूर्यमणि सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य सूर्यमणि सिंह, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, शैक्षणिक प्रभारी डॉ. रामसुभग सिंह, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार सिंह, एसीएस डॉ. शिवकुमार विश्वकर्मा, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो राहुल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।