Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsSolar Water Tank and Street Light Repaired After News Coverage in Hariharganj

हिन्दुस्तान असर :: खाप कटैया में दो महीने से खराब सोलर ऊर्जा संचालित जलापूर्ति केंद्र किया गया दुरुस्त

हरिहरगंज शहरी क्षेत्र के वार्ड-15 में दो महीने से खराब सोलर ऊर्जा संचालित पानी टंकी और स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया गया। हिन्दुस्तान अखबार में खबर छपने के बाद नगर पंचायत विभाग ने समस्या सुलझाई। रोड की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 23 Aug 2024 02:24 AM
share Share
Follow Us on

हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज शहरी क्षेत्र के वार्ड-15 स्थित खाप कटैया मोहल्ले में दो महीने से खराब सोलर ऊर्जा संचालित पानी टंकी को दुरुस्त कर दिया गया है। साथ ही देवी मंदिर के पास चौराहा पर लगे हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट को विभाग ने ठिक करा दिया है। बस गए मोहल्ला सुविधाएं नदादत अभियान के क्रम में हिन्दुस्तान अखबार ने जल जमाव की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए 19 अगस्त को खबर छापा था। इसके बाद नगर पंचायत विभाग हरकत आकर समस्या दूर करने में जुटा है। करीब दो महीने से सोलर ऊर्जा संचालित पानी टंकी और नल खराब होने से मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मोहल्ले के निवासी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने खराब पड़े पानी टंकी को ठीक कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दो महीने से पानी कि समस्या को लेकर हम लोग काफी परेशान थे। देवी मंदिर के पास स्ट्रीट लाइट भी काफी दिनों से खराब था, स्ट्रीट लाइट ठीक हो जाने के बाद मोहल्ला के लोगों को चौराहा पर अब अंधेरा का सामना नही करना पड़ेगा।

नगर प्रबंधक नजीबुल्लाह अंसारी ने बताया कि वार्ड पंद्रह में पानी टंकी एवं स्ट्रीट लाइट को ठीक करा दिया गया है, उन्होंने कहा कि मोहल्ला में जाकर रोड,नालि का भी औचक निरीक्षण किया है। रोड काफी जर्जर हो गया है, जल्द मरम्मती का काम कराया जायेगा ताकि बारिश के मौसम मे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना नही करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें