Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsSocial Worker Arvind Singh Provides Support to Disabled Individuals in Harirharganj
दो दिव्यांगो को दी वैशाखी
हरिहरगंज के सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सिंह ने तेंदुई पंचायत के दिव्यांग सत्येंद्र भुइयां और मल्लू यादव को वैशाखी प्रदान की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है और ऐसे लोगों की मदद की जाएगी...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 2 April 2025 01:39 AM

हरिहरगंज। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सिंह ने पिपरा प्रखंड के तेंदुई पंचायत के तेनुडीह गांव निवासी दिव्यांग 47 वर्षीय सत्येंद्र भुइयां और मल्लू यादव को मंगलवार को वैशाखी प्रदान किया। अरविंद सिंह ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। दिव्यांगता मन से होती है, तन से नहीं। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के वैसे दिव्यांग जो शारीरिक रूप से लाचार, गरीब, असहाय हैं, उन्हें चिह्नित कर आगे भी उपकरण प्रदान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।