Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsSocial Security Pension Issues in Hariharganj Beneficiaries Face Delays

सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने से लाभुक परेशान

हरिहरगंज में कई लाभुक सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। बुजुर्ग महिला कुसुम कुंवर और अन्य ने बीडीओ कार्यालय में शिकायत की। हरिहरगंज में वृद्धा पेंशन के 7785, विधवा के 900 और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 24 Feb 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने से लाभुक परेशान

हरिहरगंज, प्रतिनिधि। सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने के कारण रोजाना कई लाभुक हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर लौट रहे हैं। सोमवार को पेंशन की समस्या लेकर बुजुर्ग महिला कुसुम कुंवर, प्रभु राम, विजय कुमार आदि बीडीओ के कार्यालय में पहुंचे। लाभुकों ने बताया कि कई महीना से पेंशन नहीं मिल रहा है। इसके कारण काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हरिहरगंज के बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी ने बताया कि राज्य पेंशन में लाभुकों की संख्या 9384 है जिसमें वृद्धा पेंशन 7785, विधवा 900 एवं दिव्यांग लाभुकों की संख्या 699‌ है। केंद्र संचालित पेंशन योजना में हरिहरगंज प्रखंड में लाभुकों की संख्या 2603 है जिसमें वृद्धा पेंशन लाभुकों की संख्या 1612, विधवा 727‌ एवं दिव्यांग लाभुकों की संख्या 264 है। केंद्र संचालित पेंशन के लाभुकों को आवंटन नहीं आने के कारण भुगतान लंबित था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पेंशन योजना के लाभुकों के खाते में भी राशि आना शुरू हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें