वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रेश्वर प्रसाद नहीं रहे
पलामू जिले के हुसैनाबाद में सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश्वर प्रसाद उर्फ लालता लाल का सोमवार को निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे और पिछले 15 दिनों से रांची के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। उनके निधन पर...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रेश्वर प्रसाद उर्फ लालता लाल का सोमवार को इलाज के क्रम में निधन हो गया। वे करीब 85 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर सुनकर शहर के कायस्थ मोहल्ला स्थित उनके आवास जगमोहन कुटीर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राजद नेता संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि वह समाज के धरोहर थे। विधायक कमलेश कुमार सिंह ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह हर बात को बहुत ही बेबाकी के साथ कहते थे। जेएमएम के वरिष्ठ नेता सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद शहर को अपूरणीय क्षति हुई है। बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि शहर ने अपना गार्जियन खो दिया, वह बौद्धिक लोगों की समाज में गहरी पैठ रखते थे।
चंद्रेश्वर प्रसाद के पुत्र अधिवक्ता आलोक कुमार ने बताया की उनका तबियत कई दिनों से खराब चल रही थी। वह रांची के निजी अस्पताल में गत 15 दिनों से आईसीयू में भर्ती थे। सोमवार को 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार मंगलवार को सोन नदी के देवरी तट स्थित मुक्तिधाम श्मशान घाट में किया जाएगा। एजाज हुसैन, डॉ. कन्हैया सिंह, डॉ. एजाज आलम, डॉ. नादिर रिज़वी, भाजपा नेता रवींद्र सिंह, अशोक सिंह, कांग्रेस नेता सैयद हसनैन जैदी, मशरूर अहमद, धनंजय तिवारी, कर्नल संजय सिंह, बद्री प्रसाद सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, व्यवसाई प्रकाश अग्रवाल, तकी रिज़वी, माजीद कादरी, अशोक कश्यप, संतोष अग्रवाल, दीना सोनी, उदय सोनी आदि ने शोक-संवेदना व्यक्त की है।
फोटो-6-वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रेश्वर प्रसाद का फाइल फोटो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।