हरिहरगंज में दुकान बंद कर किया प्रदर्शन
हरिहरगंज, पलामू जिले के दुकानदारों ने गुब्बारे की तरह उड़ रही धूल के कारण सड़क के कालीकरण की मांग की। उन्होंने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर दो दिन में सड़क नहीं बनी, तो उग्र...
हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज एनएच-139 शहरी क्षेत्र में गुब्बारे की तरह उड़ रहे धूल से परेशान मेन रोड के दुकानदारों ने सोमवार को अविलंब कालीकरण कराने की मांग को लेकर दुकान बंदकर प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने दो दिन के अंदर रोड नहीं बनाये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सामाजिक कार्यकर्ता सह राजद नेता कमलेश कुमार यादव ने कहा कि जर्जर रोड में डस्ट भर दिया गया है जिसके कारण गुब्बारे की तरह धूल उड़ रहा है। दुकानदारों का व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ रहा है। कुछ दिन पहले रोड मरम्मत कराने की मांग करते हुए बड़े वाहनों का परिचालन रोक कर विरोध प्रदर्शन किया था। दुकानदार डायमंड अली, उपेंद्र कुमार, सलीम, मुन्ना, रंजन, जुगनू, बबलू, जमील, अफरोज आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।