Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsSevere Storm Destroys Electric Poles in Haidarnagar Power Outage Continues
ठप है दो दिन से बिजली आपूर्ति
हैदरनगर में जपला विद्युत अवर प्रमंडल के अंतर्गत एक आंधी के कारण मोहम्मदगंज मुख्य विद्युत लाईन में पांच पोल ध्वस्त हो गए। शनिवार को अचानक आई आंधी के कारण 33 केवीए के तार भी टूट गए, जिससे ग्रामीणों में...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 19 May 2025 05:17 AM

हैदरनगर। जपला विद्युत अवर प्रमंडल अंर्तगत हैदरनगर मोहम्मदगंज मुख्य विद्युत लाईल में आंधी से पांच पोल ध्वस्त हो गए हैं। समाजसेवी अनिल चंद्रवंशी, अनूप कुमार सिंह, राहुल कुमार सहित अन्य ग्रामीणों के अनुसार शनिवार को तीन बजे अचानक आई आंधी के बीच पांच विद्युत खंभों सहित 33 केवीए के तार गिरने के बाद आसपास के ग्रामीणों सहित किसानों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। तार के टूटने के दूसरे दिन रविवार को दोपहर तक मोहम्मदगंज सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं के बीच बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।