Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूSeven Quintal Rice Stolen from School in Patan Police Investigation Underway

कनौदी गांव के स्कूल का ताला तोड़कर सात किवंटल चावल की चोरी

पाटन के कनौदी गांव के स्कूल से सात क्विंटल चावल चोरी हो गए। प्रधानाध्यापक ने थाना को सूचना दी। पुलिस जांच में जुटी है। पहले भी इसी स्कूल से प्रोजेक्टर और अन्य उपकरण चोरी हो चुके हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 27 Aug 2024 01:23 AM
share Share

पाटन, प्रतिनिधि। नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कनौदी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित सात क्विंटल चावल चोरी कर ली गई है। प्रधानाध्यापक ईश्वरी प्रसाद यादव ने चावल चोरी किए जाने की सूचना नावाजयपुर थाना को दी है। घटना 23 अगस्त की रात की है। लिखित सूचना के बाद नावाजयपुर पुलिस चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय ने बताया 23 अगस्त को संवेदक ने स्कूल में सात किवंटल चावल शाम छह बजे पहुंचाया था। स्कूल के सहायक अध्यापक ने चावल को स्कूल के भंडार गृह में रखवाया था। परंतु रात में चावल चोरी कर ली गई है। छानबीन के दौरान स्कूल के रोड के दूसरे तरफ ईंख के खेत से पांच क्विंटल चावल बरामद हुई है। स्थानीय लोगो को पूछताछ के लिए थाना नलाया गया है। उल्लेखनीय है कि इसी विद्यालय से गत 28 जुलाई की रात में ताला तोड़कर प्रोजेक्टर, होम थिएटर तथा दो साउंड बॉक्स की चोरी की गई है जिसका उदभेदन अभी तक नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें