कनौदी गांव के स्कूल का ताला तोड़कर सात किवंटल चावल की चोरी
पाटन के कनौदी गांव के स्कूल से सात क्विंटल चावल चोरी हो गए। प्रधानाध्यापक ने थाना को सूचना दी। पुलिस जांच में जुटी है। पहले भी इसी स्कूल से प्रोजेक्टर और अन्य उपकरण चोरी हो चुके हैं।
पाटन, प्रतिनिधि। नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कनौदी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित सात क्विंटल चावल चोरी कर ली गई है। प्रधानाध्यापक ईश्वरी प्रसाद यादव ने चावल चोरी किए जाने की सूचना नावाजयपुर थाना को दी है। घटना 23 अगस्त की रात की है। लिखित सूचना के बाद नावाजयपुर पुलिस चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय ने बताया 23 अगस्त को संवेदक ने स्कूल में सात किवंटल चावल शाम छह बजे पहुंचाया था। स्कूल के सहायक अध्यापक ने चावल को स्कूल के भंडार गृह में रखवाया था। परंतु रात में चावल चोरी कर ली गई है। छानबीन के दौरान स्कूल के रोड के दूसरे तरफ ईंख के खेत से पांच क्विंटल चावल बरामद हुई है। स्थानीय लोगो को पूछताछ के लिए थाना नलाया गया है। उल्लेखनीय है कि इसी विद्यालय से गत 28 जुलाई की रात में ताला तोड़कर प्रोजेक्टर, होम थिएटर तथा दो साउंड बॉक्स की चोरी की गई है जिसका उदभेदन अभी तक नहीं हो सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।