दुलहर गांव में हुई मारपीट में सात घायल
हुसैनाबाद में घरेलु विवाद को लेकर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दुल्हर गांव में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए हैं। प्रथम पक्ष के देवान

हुसैनाबाद। घरेलु विवाद को लेकर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दुल्हर गांव में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए हैं। प्रथम पक्ष के देवानंद सिंह और विपिन सिंह जबकि दूसरे पक्ष के राजकरण सिंह, कमलेश सिंह, सुमित सिंह, श्रवण सिंह, उत्कर्ष सिंह को गंभीर हालत में इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। गंभीर रूप से घायल कमलेश सिंह व विपिन सिंह को ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर कर दिया है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।