सड़क दुर्घटना में कॉलेज के लेखापाल घायल
हुसैनाबाद में जपला-छतरपुर स्टेट हाइवे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में एके सिंह कॉलेज के लेखापाल ओमप्रकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर किया गया।...

हुसैनाबाद। जपला-छतरपुर स्टेट हाइवे में रविवार को नहर मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में शहर के एके सिंह कॉलेज के लेखापाल ओमप्रकाश सिंह उर्फ झूना सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आसपास के लोगों ने उन्हे हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर किया गया है। वह सुबह में घर से जपला बाजार आए थे। स्ट्रीट डॉग से बाइक को टकराने से बचने के प्रयास में असंतुलित होकर वह सड़क पर गिर गए। चिकित्सक के अनुसार उन्हें हाथ में फ्रेक्चर है। अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट लगी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।