हुसैनाबाद से लापता नाबालिग का 17 दिनों बाद भी सुराग नहीं
हुसैनाबाद थाना में एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय बेटी को खोजने के लिए आवेदन दिया है। लड़की 14 दिसंबर को स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन 17 दिनों बाद भी घर नहीं लौटी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना के एक गांव निवासी व्यक्ति ने हुसैनाबाद थाना में आवेदन देकर 17 वर्षीया पुत्री को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि आवेदन पर थाना कांड संख्या 261/2024 दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आवेदन के अनुसार 14 दिसंबर की सुबह में नाबालिग लड़की घर से जपला के कन्या मध्य विद्यालय के लिए निकली थी। परंतु 17 दिनों बाद भी घर नहीं पहुंची है। दोस्तों व रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। 16 दिसंबर को नाबालिग के पिता के मोबाइल फोन पर एक फोन आया और उन्हे बेटी से बात कराई गई। उसके बाद से उस नंबर पर वह फोन लगाने पर आरोपी रिसीव नहीं कर रहा है। आवेदन में कहा है कि नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले जाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।