एसडीएम ने पाटन में छह दुकानों को किया सील

कोविड-19 संबंधी सरकार के गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने के प्रयास के तहत मेदिनीनगर सदर अनुमंडल के एसडीएम राजेश कुमार साह ने शुक्रवार को पाटन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 22 May 2021 03:04 AM
share Share

मेदिनीनगर। संवाददाता

कोविड-19 संबंधी सरकार के गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने के प्रयास के तहत मेदिनीनगर सदर अनुमंडल के एसडीएम राजेश कुमार साह ने शुक्रवार को पाटन के किशुनपुर बाजार का निरीक्षण किया। बाजार क्षेत्र के औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सरकार के प्रतिबंधित के बावजूद कई कारोबारी दुकान खोलकर व्यवसाय कर रहे हैं। उन्होंने ऐसी छह दुकानों को तत्काल सील कर दिया। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले अन्य कई दुकानदारों से बतौर जुर्माना 1700 रुपये वसूल किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम व टीओपी-3 के प्रभारी बिनोद राम ने सड़क पर ई-पास की भी जांच की। एसडीएम ने सभी दुकानदारों को कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करने के लिए सख्त हिदायत दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें