एसबीआई ने किया 50 लाख रुपये का बीमा भुगतान
मेदिनीनगर में एक पुलिस कर्मी की दुर्घटना में मौत के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने उसके आश्रित को 50 लाख रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया। बैंक के डालटनगंज क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह राशि प्रदान की। बैंक...
मेदिनीनगर, संवाददाता। पुलिस सैलरी पैकेज के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक पुलिस कर्मी की दुर्घटना में मौत के आलोक में बीमा राशि का भुगतान आश्रित को किया गया। भारतीय स्टेट बैंक के डालटनगंज क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार झा ने आश्रित को बीमा राशि 50 लाख रुपये का भुगतान किया। भारतीय स्टेट बैंक का डालटनगंज सिटी के स्थित जीएलए कॉलेज ब्रांच ने बीमा राशि का भुगतान किया। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार झा ने इस क्रम में कहा कि सभी पुलिसकर्मियों का बैंक खाता पुलिस सैलरी पैकेज के तहत खोला जाता है। इसमें 50 लाख तक का दुर्घटना बीमा बिना किसी बीमा प्रिमियम के उपलब्ध कराया जाता है। इस खाते से पुलिस कर्मियों को बगैर शुल्क के कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती है। जीएलए कॉलेज ब्रांच के मुख्य प्रबंधक विद्यानंद प्रसाद, अन्य बैंकर्स और कई गणमान्य नागरिक बीमा राशि भुगतान कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।