Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsRPF Rescues Two Minor Girls Attempting to Flee from Home

मां की मार के डर से दिल्ली भाग रहे दो नाबालिग बच्चियां सुरक्षित

आरपीएफ की डालटनगंज यूनिट ने दो नाबालिग लड़कियों को रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में लिया। लड़कियां मां की डांट और मार से परेशान होकर दिल्ली भागने की कोशिश कर रही थीं। आरपीएफ ने उन्हें मानव तस्करी से बचाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 22 Feb 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
मां की मार के डर से दिल्ली भाग रहे दो नाबालिग बच्चियां सुरक्षित

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। आरपीएफ की डालटनगंज यूनिट ने रेलवे स्टेशन परिसर से दो नाबालिग लड़कियों को अपनी सुरक्षा में लेकर चाइल्ड केयर को सुपुर्द कर दिया है। लातेहार निवासी दोनों नाबालिग मां की डांट और मार से क्षुब्ध होकर दिल्ली भाग रही थी। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि महाकुंभ को लेकर वे अपने जवानों के साथ गुरुवार को प्लेटफार्म पर गश्त लगा रहे थे। इसी बीच उन्होंने देखा कि दो बच्चे काफी डरे सहमे किनारे खड़े हैं। संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि उनकी मम्मी उनसे अक्सर मारपीट किया करती है। इसके कारण ही दोनों अपने घर से भाग निकले हैं और दिल्ली तरफ जाने की तैयारी में हैं। दोनों नाबालिग लातेहार के हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों नाबालिग को रेस्क्यू कर उन्हें मानव तस्करी से बचाने के लिए बरवाडीह(लातेहार) रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क के पर्यवेक्षक को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें