चार नाबालिग को मजदूरी के लिए भेजने के क्रम में आरोपी गिरफ्तार
मेदिनीनगर में रेलवे सुरक्षा बल ने 33 वर्षीय अजीत यादव को गिरफ्तार किया है, जो बच्चों को काम कराने के लिए ले जा रहा था। आरोपी के पास से एक स्कॉर्पियो और चार नाबालिग बच्चे मिले। सभी बच्चों को एंटी...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार के रात में गस्ती के दौरान डालटनगंज रेलवे स्टेशन के ऑटो पार्किंग एरिया से बाल मजदूरी व मानव तस्करी मामले में बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी 33 वर्षीय अजीत यादव को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया गया है। उसके पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद किया गया है। आरोपी चार नाबालिग और चार बालिग बच्चों को काम कराने के लिए बाहर ले जा रहा था। बच्चों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दिया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे डालटनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में गश्त के क्रम में स्टेशन के आटो पार्किंग एरिया में चार नाबालिक बच्चे व चार बालिक का समूह देखा गया। समूह के साथ एक व्यक्ति भी मौजूद था। संदेह के आधार पर पास जाकर पूछताछ की गई। आरोपी 33 वर्षीय अजित कुमार यादव जो औरंगाबाद का रहने वाला है और वर्तमान में रेड़मा में किराये के मकान में रहता है, ने बताया कि वह मेदिनीनगर में ट्यूबवेल बोरिंग का काम कराता है। स्कॉर्पियो से बच्चों को स्टेशन लाया गया था। उसने चार बच्चों व चार बालिगों को पांच-पांच हजार रुपये और रांची तक के लिए टिकट भी बनवा दिया था। आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने अजीत यादव से नाबालिक व बालिग को काम करने के लिए ले जाने संबंधी कागजात की मांग की तब उसने कोई कागजात नहीं होने की बात कही।
प्रथम दृष्टया इसे बाल मजदूरी व मानव तस्करी का मामला मानते हुए अजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही स्कॉर्पियो जब्त करते हुए सभी बालिग व नाबालिग को बुधवार की सुबह में मेदिनीनगर के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दिया गया। सभी बालिक से लिखित आवेदन लेकर छोड़ दिया गया जबकि सभी नाबालिग को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया है। जांच टीम में आरपीएफ के बीर प्रताप सिंह, जयराम सिंह, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, राजेश पासवान, विश्व विजय सिंह, बिमलेश कुमार, तरुण कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, रमण पासवान, रवि कमल आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।