अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे दस लोग गिरफ्तार
हुसैनाबाद में आरपीएफ ने डेहरी-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन में विशेष अभियान चलाकर महिला बोगी में अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें पांच महिलाएँ और चार दिव्यांग शामिल थे। एक...
हुसैनाबाद। आरपीएफ के जपला पोस्ट के निरीक्षक राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में आरपीएफ पुलिस बल ने मंगलवार को डेहरी-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन में एक अभियान चलाकर महिला बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे 10 लोगों को गिरफ्तार कर मेदिनीनगर न्यायालय भेज दिया। आरपीएफ पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि डेहरी-बरवाडीह शटल पैसेंजर सवारी गाड़ी में विशेष अभियान चलाकर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पांच महिला बोगी में और चार दिव्यांग बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे थे। अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेचने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उक्त लोगों को अग्रेतर कारवाई के लिए मेदिनीनगर रेल न्यायालय भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।