कैंसर और ह्दयाघात से बचाव का प्रशिक्षण कैंप कल
मेदिनीनगर में रोटरी क्लब और मेदांता हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 21 अगस्त को कैंसर और ह्रदयाघात के बचाव के लिए प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में प्राथमिक उपचार और रोकथाम संबंधी...
मेदिनीनगर। रोटरी क्लब एवं मेदांता हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित रोटरी भवन में 21 अगस्त को कैंसर एवं ह्दयाघात के बचाव के लिए प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनुग्रह नारायण शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण कैंप 21 अगस्त को दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंनें कहा कि कैंप में कैंसर एवं ह्दयाघात से बचाव के लिए प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी कैंप में लोगों को दी जाएगी। इसके अलावा कैंसर रोग की रोकथाम एवं उसके निदान की विशेष जानकारी दी जाएगी। हार्ट अटैक तथा कार्डियक अरेस्ट के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। कैंप में मेदांता हॉस्पिटल की टीम प्रतिबद्धता से मरीजों और अन्य लोगों को प्रशिक्षित करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।