Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsRobbery in Hussainabad Jewelry Store Loses Goods Worth 10 Lakhs

हुसैनाबाद में दुकान से 10 लाख की संपत्ति चोरी

हुसैनाबाद के नारायणपुर बाजार में नारायण ज्वेलर्स दुकान से रात में चोरों ने करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। दुकान के शटर को तोड़कर नकद, आभूषण और बर्तन चुराए गए। दुकान के मालिक प्रो. विशाल कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 20 Dec 2024 04:53 PM
share Share
Follow Us on

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार में स्थित नारायण ज्वेलर्स सह बर्तन दुकान से गुरुवार की रात में नकदी समेत करीब दस लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गई है। चोरों ने शटर तोड़कर नकद सहित बर्तन व आभूषण आदि चोरी कर ली है। शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों की नजर पड़ने पर दुकान मालिक को सूचना दी। औरंगाबाद(बिहार) जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के मंगल बाजार निवासी भुक्तभोगी दुकान मालिक प्रो. विशाल कुमार सोनी हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी कराई है। थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच शुjt कर दी गई है। थाना प्रभारी को दिए आवेदन में भुक्तभोगी व्यवसायी ने उल्लेख किया है कि पथरा गांव निवासी रामप्रवेश पासवान के नारायणपुर बाजार में बने दुकान को किराया में लेकर वह आभूषण और बर्तन सहित रेडीमेड कपड़ा का दुकान भी चलाते हैं। आम दिनों की तरह गुरुवार की शाम में दुकान बंद कर वह अपने घर नबीनगर चला गया था। शुक्रवार की सुबह में दुकान में चोरी हो जाने की सूचना मिली। दुकान आने पर शटर टूटा पाया है। दुकान के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे नगद 20 हजार रुपये, 45 ग्राम सोना, दो किलोग्राम चांदी के अलावा फुल व पीतल के करीब 200 किलोग्राम बर्तन गायब है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें