Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsRobbery in Hussainabad Bikers Looted of 1500 Rupees and Motorcycle

रिश्तेदार के घर जा रहे ग्रामीण से बाइक और रुपये लूटा

हुसैनाबाद के लपसेरा गांव निवासी राजेंद्र यादव से चेनिला जंगल में दो अपराधियों ने बाइक और 1500 रुपये लूट लिए। राजेंद्र ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बाइक की चाभी निकालने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 9 March 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
रिश्तेदार के घर जा रहे ग्रामीण से बाइक और रुपये लूटा

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना के लपसेरा गांव निवासी राजेंद्र यादव से चेनिला जंगल में दो अपराधियों ने बाइक व 1500 रुपये लूट लिया है। भुक्तभोगी ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी कराई है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी कर छानबीन की जा रही है। आवेदन में राजेन्द्र यादव ने उल्लेख किया है कि वह अपने रिश्तेदार के घर छतरपुर के मननपुर गांव बाइक से जा रहे थे। इस क्रम में चनीला जंगल में सेमर के पेड़ के पास दो युवकों ने हाथ देकर बाइक रोकने का इशारा किया। बाइक रोकने के बाद युवकों ने बाइक की चाभी निकाल ली और पैकेट में रखे 1500 रुपए निकाल लिया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की और जंगल की ओर धकेल दिया। बाद में दोनों अज्ञात युवक बाइक लेकर भाग निकले। संबंधित बाइक उनके पुत्र अशोक कुमार यादव के नाम से पंजीकृत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें