Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूRetired Teachers Association Expresses Disappointment Over Unmet Demands in Meeting with NPU Vice-Chancellor

एक भी मांग पूरा नहीं होने पर किया गया खेद प्रकट

मेदिनीनगर में 26 अगस्त को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय रिटायर्ड शिक्षक संघ की बैठक में पेंशन से संबंधित मांगें पूरी नहीं होने पर खेद व्यक्त किया गया। संघ ने विश्वविद्यालय को पुनः अवगत कराने का निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 3 Sep 2024 05:33 PM
share Share

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय रिटायर्ड शिक्षक संघ की बैठक में 26 अगस्त को एनपीयू के कुलपति सह आयुक्त को सौंपे गए मांग पत्र में से एक भी मांग पूरा नहीं होने पर खेद व्यक्त किया गया। पुन: विश्वविद्यज्ञलय को इससे अवगत कराने का निर्णय लिया गया। पेंशन से संबंधित संचिका को गति प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर नो ड्यूज की प्रक्रिया को सरलीकरण पर आग्रह करने पर जोर दिया गया। बैठक में 10 सितंबर को विश्वविद्यालय परिसर में संघ की बैठक बुलाने पर चर्चा की गई। बैठक में संघ के मनोनीत पदाधिकारियों की नामों की संपुष्टि प्रदान की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ राधारमण किशोर ने की। एनपीयू में पेंशन सेल की स्थापना करने की मांग की गई। ताकि सेवानिवृत शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के पेंशन संबंधी कार्य दक्षता एवं सरलता पूर्वक निवष्पादित हो सके। बैठक में मुख्य रूप से डॉ महेंद्र राम, डॉ इंद्रजीत समेत कई रिटायर्ड शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें