सेवानिवृत्ति होकर गांव पहुंचने पर स्वागत
विश्रामपुर में, 40 वर्षों तक सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवा देने के बाद अरुण कुमार शर्मा ने जब अपने गांव लौटे, तो ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। सैकड़ों लोगों ने मिठाई बांटकर और पूजा अर्चना कर जश्न...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 19 May 2025 05:17 AM

विश्रामपुर। जिला पुलिस बल में 40 वर्षों तक सब इंस्पेक्टर के पद पर रहकर सेवानिवृत्त के बाद गांव आने पर ग्रामीणों ने स्वागत कर जश्न मनाया। पलामू जिले के उंटारी रोड थाने के लुम्बा सतबहिनी गांव के अरुण कुमार शर्मा, सेवानिवृत्ति के बाद पैतृक गांव पहुंचे तो वहां जश्न का माहौल था। गांव की सीमा पर पहुंचते ही पहले से आने की प्रतीक्षा में खड़े सैकड़ों लोगों नेतिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर न सिर्फ स्वागत किया बल्कि बाजे गाजे के साथ गांव के सभी मंदिरों में साथ जाकर पूजा अर्चना कर घर सकुशल लौटने की प्रार्थना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।