Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsRepublic Day Preparations in Hussainabad Palamu District

हुसैनाबाद में गणतंत्र दिवस समारोह मनाने की बनी रूपरेखा

हुसैनाबाद, पलामू में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ गौरांग महतो ने की। कार्यक्रम में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाने, झंडोत्तोलन और सफाई का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 18 Jan 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। अध्यक्षता भूमि उप समाहर्ता सह एसडीओ गौरांग महतो ने की। एसडीपीओ एस मो. याकूब, सीओ पंकज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी तरनीश कुमार हंस, बीडीओ सुनील कुमार वर्मा, हैदरनगर बीडीओ विश्वा प्रताप मालवीय, सीओ संतोष कुमार मौजूद थे। बैठक में पूर्व की तरह धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाने, विद्यालयों के पोषण क्षेत्र में अपने स्तर से प्रभात फेरी निकालने, पूर्व की तरह सरकारी कार्यालयों व प्रमुख चौराहों पर झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिय गया। कर्पूरी मैदान में अनुमंडलीय झंडोत्तोलन किया जाएगा। सभी महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर विशेष सफाई व रंग रोगन की जिम्मेदारी नगर पंचायत के द्वारा कराई जाएगी। बैठक में एमओ मनोज कुमार, बीईओ रामनरेश राम, आलोक कुमार सिन्हा, मो.जुबैर अंसारी, अखिलेश विश्वकर्मा, प्रो. संजय कुमार सिंह, खुर्शीद अहमद, प्रो. राजेश सिंह, गिरवर राम, अमीत कुमार, प्रो.अशोक कुमार सिंह, सुमन कुमारी, राहुल सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें