Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूRemove the creamy layer there was a ruckus about the preparation of the ethnic census travel

क्रीमी लेयर हटाओ, जातीय जनगणना कराओ यात्रा की तैयारी को लेकर हुआ मंथन

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा का प्रस्तावित क्रीमी लेयर हटाओ, जातीय जनगणना कराओ यात्रा की तैयारी को लेकर रविवार को हुई पलामू प्रमंडलीय बैठक में दोनों मांगों को लेकर गहनता से विमर्श किया गया। साथ ही यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 1 Nov 2020 09:41 PM
share Share

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा का प्रस्तावित क्रीमी लेयर हटाओ, जातीय जनगणना कराओ यात्रा की तैयारी को लेकर रविवार को हुई पलामू प्रमंडलीय बैठक में दोनों मांगों को लेकर गहनता से विमर्श किया गया। साथ ही यात्रा से जुड़ी सभी पहलुओं को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि सह मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि देश को शक्तिशाली बनाने के लिए 52 प्रतिशत आबादी वाला ओबीसी समुदाय को सशक्त करना होगा। इसी उद्देश्य के लिए ही राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने क्रीमी लेयर हटाओ, जातीय जनगणना कराओ यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया है। पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बाबा भीखम दास मंदिर परिसर में प्रमंडलीय बैठक का उदघाटन करने के बाद श्री गुप्ता ने ओबीसी समुदाय के सभी सदस्यों से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि मोर्चा मांग करती है कि झारखंड राज्य के स्थापना दिवस से पहले जाति आधारित जनगणना करने का प्रस्ताव पास कर राज्य सरकार केंद्र सरकार को भेजें। तत्कालीन मंत्री अरुण जेटली ने ओबीसी के जनगणना 2021 में कराने की घोषणा की थी। केंद्र से भी मांग की जायेगी कि अब वह इसे पूरा करे। मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. प्रेम प्रसाद केसरी ने कहा कि ओबीसी समुदाय पर असंवैधानिक क्रीमी लेयर का प्रावधान किया गया है जिससे आरक्षण का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। ओबीसी समुदाय के सरकारी सेवा के प्रथम श्रेणी के अधिकारी से लेकर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों तक के नौकरियों में मुश्किल से आठ से दस प्रतिशत लोग ही आरक्षण प्राप्त कर पा रहे हैं।

2021 की जनगणना जातीय आधार पर कराने की मांग :

अधिवक्ता जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए संविधान अनुसार बजट में जनसंख्या अनुसार प्रावधान होने चाहिए। पांकी से जिला पार्षद लवली गुप्ता ने कहा की राज्य की हेमंत सरकार पिछड़ों को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा के अनुरूप 50 प्रतिशत आरक्षण शीघ्र लागू करे। जिला अध्यक्ष लल्लन प्रजापति ने कहा कि ओबीसी समुदाय को जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गढ़वा जिला अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि संगठन को गांव से लेकर शहर तक जोड़ने और यात्रा को सफल कराने में हमारी भूमिका अग्रणी होगी। मौके पर प्रदेश सचिव प्रेमनाथ साहू, ललन चौधरी, रांची व पलामू के मीडिया प्रभारी क्रमश: अशोक कुमार कुशवाहा व मुरारी प्रसाद उमाशंकर गुप्ता, वीरेंद्र कुमार यादव, सुरेश प्रसाद, डॉ. भोला प्रजापति, अनूप प्रसाद गुप्ता, अशर्फी चंद्रवंशी, रामाशीष प्रसाद, प्रेम दीवाना, बिहारी साहू, शंकर प्रताप विश्वकर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। संचालन प्रो. आनंद प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में डॉ. भोला प्रजापति को ओबीसी गौरव सम्मान दिया गया। बैठक की शुरुआत लोक गायक ललन चौधरी ने ओबीसी प्रेरणा गीत गाकर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें