Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsRavi Kishan Inspires Youth at BJP Rally in Panki Amid Rain

रवि किशन को देखने-सुनने के लिए बारिश में भी डटे रहे लोग

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत, सांसद और अभिनेता रवि किशन ने पांकी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और सभा की। बारिश के बावजूद युवा भारी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने लोगों को हेमंत सोरेन सरकार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 25 Sep 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, संवाददाता। भाजपा की परिवर्तन यात्रा के क्रम में बुधवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और सभा करने पहुंचे सांसद सह सिने अभिनेता रवि किशन को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा कार्यक्रम में पहुंचे। पांकी में सभा के दौरान बारिश के बावजूद काफी संख्या में लोग जमे रहे। रवि किशन ने अपने भाषण के क्रम में लोगों से संवाद किया और उन्हे प्रदेश में हेमंत सोरेन सरकार को बदल कर डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि झारखंड के तेज विकास के लिए ऐसा करना जरूरी हो गया है। पांकी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के क्रम में उन्होंने नीलांबर-पीतांबरपुर के मौर्या फार्म हाउस में विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता के साथ क्षेत्र की महिला स्वयं सहायता समूह से भी सीधी बातचीत की और अपने सम्मान की रक्षा और विकास के लिए प्रदेश की वर्तमान सरकार को बदलने की अपील की। विधायक डॉ कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने क्षेत्र के विकास को लेकर किए जा रहे कार्य का जिक्र किया और राज्य सरकार के कारण विकास में आ रही बाधा का भी उल्लेख किया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने प्रदेश सरकार को महाभ्रष्ट सरकार बताया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने किया। भाजपा के जिला महामंत्री विजय ठाकुर भी मौके पर सक्रिय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें