Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsRailway Security Force Rescues 9 Minors from Human Trafficking at Daltonganj Station

आरपीएफ ने डालटनगंज स्टेशन से नौ नाबालिग को लिया सुरक्षा में

मेदिनीनगर में रेलवे सुरक्षा बल ने डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान शनिवार रात 9 नाबालिगों को बरामद किया। उन्हें पंजाब में काम करने के लिए ले जाया जा रहा था। तीन बालिगों को भी पुलिस ने सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 30 Nov 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। रेलवे सुरक्षा बल ने डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान नौ नाबालिग को शनिवार की देर रात में बरामद किया गया। साथ में तीन बालिग को भी पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सभी को पंजाब के होशियारपुर में काम करने के लिए ले जाया जा रहा था, इसमें नौ नाबालिग व तीन बालिग थे। सभी नाबालिक को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया है जबकि तीन को छोड़ दिया गया है। इस मामले में जितेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गश्त के क्रम स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में देखा गया कि नाबालिक बच्चों व कुछ बालिग का समूह मौजूद है। समूह के साथ एक व्यक्ति मौजूद है। संदेह होने पर पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि नौ नाबालिक बच्चे व तीन बालिग को काम करने के लिए पंजाब ले जाया जा रहा है। जितेन्द्र भुईया से नौ नाबालिक व तीन बालिग को काम कराने ले जाने के बारे में कागजात व अधिकार पत्र मांगा गया। नाबालिगों के अभिभावक का सहमती प्रमाणपत्र मांग की गई। जितेंद्र कोई कागज़ नहीं दिखा सका। पूछताछ व छानबीन करने पर मामला बाल मजदूरी व मानव तस्करी से संबंधित मिला। निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव, सहायक उप-निरीक्षक कृष्णानंद उपाध्याय, प्रधान आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद मीणा, आरक्षी रवि शंकर यदुवंशी, विश्वविजय सिंह, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें