Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsProtest Demands Restoration of Urban Health Facility Center in Hariharganj

हरिहरगंज शहरी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र के लिए धरना 28 को

हरिहरगंज में 28 फरवरी को पुराने सीएचसी भवन के पास शहरी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र बहाल करने के लिए धरना दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने विभिन्न मोहल्लों में जाकर धरने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 24 Feb 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
हरिहरगंज शहरी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र के लिए धरना 28 को

हरिहरगंज। शहर में एनएच 139 के ठीक बगल में स्थित पुराने सीएचसी भवन में शहरी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र बहाल करने की मांग को लेकर 28 फरवरी को धरना दिया जाएगा। पुराने सीएचसी भवन परिसर में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने शहर के भगत तेंदुआ, बेलोदर, खाप कटैया, कोसडीहरा, पिपरा सहित कई मोहल्ला में जाकर धरना में शामिल होने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि संबंधित मांग को लेकर सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारियों से कई बार अनुरोध किया गया है। इसके बाद धरना देने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद भी बात नहीं मानी गई तब बेमियादी अनशन किया जाएगा। जनसंपर्क में कामेश्वर पासवान, सिकेंदर पासवान, रामलायक सिंह, राजेंद्र सिंह, धनेश सिंह, आदित्य सिंह आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें