Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsProtest by Contract Cleaners at MRMCH Over Salary Cuts

बालाजी के खिलाफ कर्मियों ने दिया धरना

मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में अनुबंध पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने अधिक वेतन काटने के खिलाफ धरना दिया। इससे अस्पताल का काम ठप हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता दिव्या भगत के नेतृत्व में कर्मियों ने अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 21 Feb 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
बालाजी के खिलाफ कर्मियों ने दिया धरना

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के एमआरएमसीएच में गुरुवार की सुबह अनुबंध पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने अधिक वेतन काटने से क्षुब्ध होकर धरना दिया। इससे कुछ देर तक काम ठप हो जाने से अस्पताल की स्थिति चरमरा गई। कर्मियों ने सामाजिक कार्यकर्ता दिव्या भगत के नेतृत्व में अस्पताल अधीक्षक से वार्ता किया। दिव्या भगत ने कहा कि अस्पताल के वरीय पदाधिकारीयों की सहमति से ही सफाई कर्मियों के हिस्से की मजदूरी की कटौती हो रही है। तय मजदूरी भुगतान तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। सफाई कर्मियों का आरोप है सरकार कर्मचारियों के लिए जो पैसा जारी करती है उसका बड़ा हिस्सा कंपनी काट ले रही है। कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि सेवा प्रदाता कंपनी बालाजी हमेशा कर्मचारियों बात-बात पर नौकरी से निकालने, वेतन काटने आदि धमकी देते हैं जिससे कर्मी डरे रहते हैं। एमआरएमसीएच में तैनात सफाई कर्मचारियों के लिए सरकारी दर लगभग 13000 निर्धारित है। लेकिन उन्हे छह से सात हजार रुपये का भुगतान किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें